
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में नेता अपने-अपने जुगाड़ में लगे हुए हैं. चुनाव के मद्देनजर दल-बदल की राजनीति तेज हो गई है. वहीं, झारखंड की राजनीति में भी फेरबदल दिख रहा है.
हाल ही में जेवीएम नेता ने बीजेपी का दामन थामा था. अब इसके बाद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष और नीतीश कुमार के करीबी जलेश्वर महतो ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले झारखंड में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो कुछ दिनों से एनडीए के खिलाफ बागी तेवर दिखा रहे थे. लगातार बागी तेवर दिखाने के बाद और तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद उन्हें लगने लगा कि एनडीए में रहकर उनका भविष्य शायद खराब होनेवाला है. ऐसे में उन्होंने जेडीयू पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया.
खबरों के मुताबिक, बोकारो के कांग्रेस नेता निर्मल सिंह की मेहनत के बाद जलेश्वर महतो कांग्रेस में शामिल हो गए. राहुल गांधी ने खुद जलेश्वर को पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान जलेश्वर महतो के साथ कांग्रेस नेता निर्मल सिंह, राजेश ठाकुर, आरपीएन सिंह मौजूद थे.
ऐसे में नीतीश कुमार के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.