बिहार: नीतीश कुमार ने हज यात्रियों के लिए केंद्र सरकार को लिखा चिट्टी




नीतीश कुमार और श्याम रजक हज हाउस में (फ़ोटो: सुफी)

-सैयद फैजुर रहमान सुफी

 

पटना (बिहार), 24 जून, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) 14 जुलाई से बिहार से मक्का-मदीना के लिए हज यात्रा शुरु हो रही है, नीतीश कुमार ने हज कमेटी के अनुरोध पर हज यात्रियों को जीएसटी में छूट देने के लिए केंद्र से गुहार लगाई है।



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्र लिखकर केंद्र सरकार से हाजियों की हवाई यात्रा में लगने वाली जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत छूट का आग्रह किया है। यह पत्र लिखा है, ताकि हज यात्रियों को आर्थिक रुप से राहत दी जा सके, हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद इलियास हुसैन के मुताबिक हज किराए में जीएसटी के जुटने से इस साल हज यात्रियों को हवाई जहाज के किराए में 18% अधिक का भुगतान करना पड़ रहा है। मक्का जाने वाले हज यात्रियों को 2 लाख 70 हजार खर्च करना पड़ रहा है। पिछले साल की तुलना में प्रत्येक हज यात्रियों को इस साल 39 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!