
काठमांडू (नेपाल): नेपाल सरकार ने 100 रूपए से ऊपर के भारतीय नोट पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल की सरकार ने 2000, 500 और 200 के भारतीय नोट को नेपाल में अवैध करार देने का निर्णय किया है.
नेपाल की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की सरकार ने अपने नागरिकों को 2000, 500 और 200 के भारतीय नोट लेने और रखने से मना किया है. नेपाली सरकार ने कहा है कि चूँकि नेपाल की सरकार ने 100 से अधिक मूल्य वाले भारतीय नोटों की वैधता अब तक तय नहीं किया है इसलिए नेपाल नागरिक ऐसे नोटों को अपने पास न रखें. नेपाल की मीडिया ने यह बात नेपाल के सूचना एवं संचार मंत्री गोकुल प्रसाद बस्कोटा के हवाले से कही है.
नेपाल के इस निर्णय से छोटे व्यापारियों एवं टूरिस्टों को मुसीबत का सामना पड़ सकता है. नेपाल और भारत के बीच आने जाने में वीसा एवं पासपोर्ट की आवश्यकता न होने के कारण नेपाल में भारतीय मुद्रा का चलन आम बात है. हजारों की संख्या में बिहार जैसे राज्यों से नेपाल में और नेपाल से भारत में लोग अपने रोज़ के कामों से आते जाते हैं.
ज्ञात रहे कि 2016 में भारत में नोटबंदी के बाद से नए नोट लाए गए थे और पुराने 500 और 1000 के नोट को अवैध घोषित कर दिया गया था. इसके बाद 200, 500 और 2000 के नए नोट लाए गए थे. इन नए नोटों की वैधता को लेकर नेपाल की सरकार ने अब तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया था और लगभग 2 सालों से यह चल रहा था. इन्हीं नोटों को नेपाल सरकार ने प्रतिबंधित करने का निर्णय किया है.