ओम प्रकाश रावत नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त




-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

नई दिल्ली, 21 जनवरी, 2018| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत को देश का नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया। एक आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाया गया है।



रावत मंगलवार को कार्यभार संभालेंगे। वह अचल कुमार जोति का स्थान लेंगे, जो सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

रावत मध्य प्रदेश काडर के 1977 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्हें अगस्त 2015 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

लवासा भी मंगलवार को पद संभालेंगे। निर्वाचन आयोग में एक अन्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा हैं।

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!