पद्मावती की रक्षा न करने वाली हरियाणा सरकार ने भी ‘पद्मावत’ उर्फ़ ‘पद्मावती’ पर लगाया प्रतिबंध




पद्मावत ट्रेलर से ली गयी छवि

-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

चंडीगढ़ (हरियाणा), 16 जनवरी, 2017 48 घंटे में 4 बलात्कार की घटनाओं के बाद न जाने कितनी पद्मावती आज हरियाणा में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही होंगी लेकिन हरियाणा सरकार ने पद्मावत उर्फ़ पद्मावती पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय ले लिया है।



हरियाणा की भाजपा सरकार ने राज्य में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज पर रोक लगा दी है। ध्यान रहे कि इस फ़िल्म का पहले नाम पद्मावती रखा गया था लेकिन पूरे भारत में दक्षिणपंथी के बवाल के बाद इसका नाम पद्मावत कर दिया। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के बारे में ट्वीट किया। यह फिल्म दुनियाभर में 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।

विज ने ट्वीट किया, “फिल्म पद्मावती/पद्मावत हरियाणा में प्रतिबंधित।”

हरियाणा कैबिनेट की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत उर्फ़ पद्मावती पर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश में पहले से प्रतिबंध की घोषणा हो चुकी है। बिहार, गोवा और महाराष्ट्र में भी इसे प्रतिबंधित किया जा सकता है।

ज्ञात रहे कि, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को “U/A” सर्टिफिकेट दिया है। इस सर्टिफिकेट वाली फ़िल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है। यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी।

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!