जम्मू आतंकी हमले के लिए भुगतेगा पाकिस्तान : भारत




प्रतीकात्मक छवि (यह चित्र कश्मीर में हुए आतंकी घटना की है)

जम्मू (जम्मू और कश्मीर), 12 फरवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) | भारत ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू शहर में स्थित सुंजवान सैन्य शिविर पर हुए हमले का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू शहर के पास स्थित सुंजवान सैन्य शिविर पर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया, जिसकी कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी।

सीतारमण ने यह भी कहा कि आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों के शामिल होने के सबूत पाकिस्तान को सौंपे जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने शनिवार तड़के सुंजवान स्थित सैन्य शिविर पर हमला बोल दिया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और एक नागरिक भी मारा गया। हमले में 10 अन्य लोग घायल भी हो गए।

सैनिकों ने तीन आतंकवादियों को भी मार गिराया, जबकि एक आतंकवादी अभी भी शिविर में छिपा हुआ है।

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!