पाक ईशनिंदा केस: SC के आदेश के बाद जेल से रिहा हुई पाकिस्तान की ईसाई महिला




पाकिस्तान में ईशनिंदा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईसाई महिला आसिया बीबी को करीब 8 साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया है।

गौरतलब है कि लाहौर हाई कोर्ट ने 2010 में चार बच्चों की माँ आसिया बीबी को फांसी की सज़ा सुनाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस आदेश को पलट दिया था।

लाहौर के के एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, आसिया बीबी को बुधवार की देर रात मुल्तान (यहां से करीब 350 किलोमीटर दूर) के ‘न्यू जेल फॉर वुमन’ से रिहा कर दिया गया और नूर खान एयरबेस ले जाया गया, जहां से उन्हें एक चार्टर्ड विमान से नीदरलैंड ले जाया जाएगा।

बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा कि अलग-अलग संस्थानों से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में इस समय 40 लोग ईशनिंदा के क़ानून के तहत दोषी क़रार दिए जाने के बाद या तो मौत की सज़ा का इंतज़ार कर रहे हैं या उम्रक़ैद काट रहे हैं।



पाकिस्तान में निचली अदालतों में आए सैकड़ों मामलों में ईश-निंदा के लिए लोगों को सज़ा सुनाई गई लेकिन हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव, छानबीन की प्रक्रिया में कमी या शिकायतकर्ता की गलत मंशा को देखते हुए फैसलों को पलट दिया। इसमें से सैकड़ों ईसाई हैं जिनपर आरोप लगाए गए हैं।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!