
अलीगढ़ एनकाउंटर पीड़ित परिवार से मिलने अतरौली गई सपा की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर हमला हुआ है. पंखुड़ी पाठक का आरोप है कि पीड़ित परिवार की कुछ महिलाओं को भी गायब कर दिया गया है.
पंखुड़ी का आरोप है कि हमला करने वाले कथित तौर पर बजरंग दल वाले थे. उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार की तीन महिलाओं को पुलिस ने पहले ही गायब कर दिया था.
न्यूज18 हिन्दी से बातचीत में पंखुड़ी पाठक ने बताया कि, ‘शनिवार दोपहर अलीगढ़ एनकाउंटर में मारे गए नौशाद और मुस्तकीम के परिवार से मिलने अतरौली गई थी. हमारी तीन कार तोड़ दी गईं. उन लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. उनके हाथ में गन, चाकू और डंडे थे. वहां 10-12 सादे कपड़ों और वर्दी में पुलिस वाले भी खड़े हुए थे.’
बताते चले कि अलीगढ एनकाउंटर मामले में 16 सितंबर को पुलिस पूछताछ के बहाने उन्हें घर से बुलाकर ले गई थी. उसके तीन दिन बाद पुलिस ने कहा कि वो उनकी हिरासत से भाग गए हैं. 20 सितंबर को उनका एनकाउंटर कर दिया गया.̓