
पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का 5 दिसंबर को होने वाले चुनाव में जदयू नेता प्रशांत किशोर के हस्तक्षेप को लेकर विवाद बढ़ गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने पहुंचे प्रशांत किशोर की कार पर सोमवार रात पटना यूनिवर्सिटी के ABVP के छात्रों ने हमला कर दिया.
दरअसल नियमों के मुताबिक विश्वविद्यालय परिसर में आचार संहिता लगी हुई है. इसके अनुसार किसी भी राजनीतिक दल का कोई भी नेता विश्वविद्यालय परिसर में नहीं जा सकता है, लेकिन प्रशांत किशोर सोमवार शाम पटना विश्वविद्यालय के VC रासबिहारी सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए.
प्रशांत किशोर को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों में पहले से ही नाराजगी है. विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने उनके आवास पर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कुलपति आवास का घेराव किया और प्रशांत किशोर की गाड़ी पर हमला बोल दिया. इस हमले में प्रशांत किशोर की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए. काफी मशक्कत के बाद उन्हें विश्वविद्यालय परिसर से सुरक्षित निकाला जा सका.
गौरतलब है कि दो दिन पहले छात्र संघ चुनाव के प्रचार के दौरान एबीवीपी और जदयू के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई थी. इसमें जदयू छात्र नेता दिव्यांशु भारद्वाज को काफी चोटें आई थी. दिव्यांशु भारद्वाज पर हमले के मामले में पटना पुलिस ने एबीवीपी के राज्य कार्यालय में छापेमारी की थी. इस छापेमारी से तिलमिलाये बीजेपी नेताओं ने प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आरोप लगाया कि वह छात्र संघ चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं.