येदियुरप्पा और कांग्रेस के शिवकुमार के बीच मुलाकात से सियासी चर्चा तेज




कर्नाटक की राजनीति में एक मुलाकात से सरगर्मी तेज हो गई है। बीजेपी के सीनियर नेता येदियुरप्पा और कांग्रेस के नए रणनीतिकार के रूप में उभरे डीके शिवकुमार ने मुलाकात की है।

अब तक एक दूसरे के धुर विरोधी रहे शिवकुमार और येदियुरप्पा की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, हाल में येदियुरप्पा बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज माने जा रहे हैं।



वहीं, शिवकुमार कई बार अपनी पार्टी के राज्य नेतृत्व के निशाने पर रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्दरमैया से उनके रिश्ते कभी बेहतर नहीं रहे हैं।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!