अमित शाह का राजनैतिक पैतरा, कहा, ‘जैन नहीं मैं हिंदू वैष्णव हूं’




अमित शाह (चित्र उनके द्वारा ट्वीट की गयी)

मुंबई (महाराष्ट्र), 6 अप्रैल, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि वह जैन नहीं बल्कि हिंदू वैष्णव हैं। ऐसा उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस दावे को खारिज करने के लिए कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि अमित शाह जैन हैं।



नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट केअनुसार, अमित शाह बीजेपी के 38वें स्थापना दिवस पर एक रैली को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। शाह से सिद्धारमैया के उस बयान के बारे में सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि शाह एक जैन हैं। इस पर शाह ने कहा, ‘मैं जैन नहीं बल्कि एक हिंदू वैष्णव हूं।’

यह हास्यास्पद है क्योंकि पूरे भारत को पता है कि अमित शाह जैन हैं और जानकारी देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट विकिपीडिया में भी उनका धर्म जैन ही लिखा है जो ज़ाहिर है कि उनकी मंशा से ही अपडेट की गयी होगी।

विकिपीडिया के अनुसार अमित शाह जैन ही हैं

हालांकि अगर उनहोंने यह कह भी दिया होता कि वह जैन हैं तो इससे भारतीय लोकतंत्र में उनका कद कम नहीं होने वाला था।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!