प्रभु की रेल फिर एक बार पटरी से उतरी, 74 ज़ख़्मी, कुछ की स्थिति गंभीर




दुर्घटना के बाद रेल अधिकारी यात्रियों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध करते हुए

एक सप्ताह में यह दूसरी बार हुआ है कि प्रभु की रेल पटरी से उतर गयी और जान माल की एक और तबाही का सामना रेल यात्रियों को करना पड़ा.

उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िला में बुधवार की सुबह, पाता और अछल्दा स्टेशन के बीच कैफियत एक्सप्रेस के 10 कोच के पटरी से उतरने से कम से कम 74 लोगों को चोट पहुंची है और उनमें कई गंभीर तौर पर घायल हैं. हालांकि रेलवे मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार 25 लोगों को चोट आई है जिनमें 21 लोगों को मामूली चोट ही लगी है. रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह घटना तब हुई जब आज़मगढ़ से जा रही ट्रेन नई दिल्ली के रास्ते में औरैया ज़िला के अछल्दा और पाता स्टेशन के बीच एक डम्पर से सुबह 2 बजकर 40 मिनट पर टकरा गयी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, चार व्यक्ति को सर पर चोट लगी है जिन्हें इटावा ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो अन्य लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया है. मुख्य सचिव (गृह) अरविन्द कुमार ने कहा कि बचाव कार्य 7 बजे सुबह तक पूरा कर लिया गया था.

रेलवे मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट के अनुसार, बुधवार को 2:40 बजे सुबह पाता और अछल्दा स्टेशन के बीच डम्पर के कैफियत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव से टकराने से यह हादसा हुआ है. इस हादसे के कारण लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियों को या तो रद्द किया गया है या फिर उनके रास्ते बदले गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक (कानपुर ज़ोन) अलोक सिंह ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के लिए बालू ले जा रही डम्पर के टकराने के कारण यह हादसा हुआ जबकि रेलवे अधिकारियों ने इससे इंकार किया है कि यह डम्पर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा था. रेलवे मंत्रालय के ट्वीट ने भी डम्पर के अनधिकृत होने की पुष्टि की गयी है.

एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी दुर्घटना है जब ट्रेन के पटरी से उतरने का मामला हुआ है. शनिवार को कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण 22 लोगों की मौत और 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

रेलवे मंत्रालय की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिनपर संपर्क करके घायलों का हाल पुछा जा सकता है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!