
शिव सेना और भाजपा में मनभेदों के बीच जद-यू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटा आदित्य ठाकरे से मिलकर एक नई सियासी बहस छेड़ दी है.
बिहार में सत्तारूढ़ दल जनता दल यूनाइटेड के नंबर दो की हैसियत रखने वाले और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में हुई। इस दौरान उद्धव ठाकरे के बेटे, शिव सेना की तीसरी पीढ़ी के नेता और शिवसेना युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। हालांकि शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाक़ात बताया है लेकिन भाजपा और शिव सेना में अनबन के बीच प्रशांत किशोर के मिलने का मतलब भाजपा नेतृत्व पर दबाव बनाना हो सकता है.
संजय राउत ने मीडिया को कहा ‘वह भाजपा के एक घटक दल के नेता हैं। उन्होनें उद्धवजी से मुलाकात की है। यह एक शिष्टाचार भेंट है न कि राजनीतिक भेंट।’
Sanjay Raut, Shiv Sena on JDU leader and strategist Prashant Kishore: He is a leader of one of NDA’s allies and he met Uddhav ji in that regard. See it as a courtesy visit and not a political visit. pic.twitter.com/ofNTIOEchO
— ANI (@ANI) February 5, 2019
इससे पहले जब प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस ने महासचिव और पूर्वांचल का प्रभारी बनाया था तब भाजपा की ओर से जारी हमलों के बीच प्रशांत ने उनकी तारीफ की थी। उन्होनें इस फैसले को दूरगामी परिणाम वाला निर्णय बताया था।
शिव सेना की तीसरी पीढ़ी के नेता उद्धव ठाकरे के बेटा आदित्य ठाकरे ने ट्विटर पर इस चर्चा की तस्वीर शेयर किया और कहा कि आज खाने पर मेरे और उद्धव जी के साथ एक विशेष मेहमान थे. उनहोंने प्रशांत किशोर को टैग करते हुए कहा कि कुछ बढ़िया बातें प्रशांत जी.
Today Uddhav Thackeray ji and I had a special visitor over lunch. Some great talks @PrashantKishor ji. pic.twitter.com/LerBwfGp8E
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 5, 2019
जद-यू उपाध्यक्ष ने जवाब में शुक्रिया कहा और यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र में एनडीए का हिस्सा बन कर लोक सभा में आगे भी जीत को सुनिश्चित करेंगे.
Thank you for your warm hospitality Uddhav ji and @AUThackeray.
As part of NDA, we look forward to joining forces with you in Maharashtra to help secure victory in upcoming Lok Sabha elections & beyond. @nitishkumar https://t.co/I1F2JFlvAS
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) February 5, 2019