प्रशांत किशोर को JDU ने बनाया पार्टी का राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष




लोकसभा चुनाव 2019 का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है पार्टियां अपना आधार और संगठन मजबूत करने में लग गई हैं। यही वजह है कि कुछ दिन पहले नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया।

प्रशांत किशोर ने विधानसभा के पिछले चुनाव में बिहार में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने में जदयू के लिए रणनीतिकार की भूमिका निभायी थी। हाल में उन्होंने जदयू की सदस्यता हासिल की थी। उन्हें पार्टी की राज्य परिषद का सदस्य बनाया गया था।

प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा था कि बिहार से अपनी नई पारी शुरू करते हुए बहुत उत्साहित हैं। उस दौरान नीतीश कुमार ने टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा था, ‘मैं आपको बता रहा हूं, प्रशांत किशोर भविष्य हैं।’



बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रणनीतिक सलाहकार थे। वहीं साल 2015 में में बिहार विधानसभा के समय उन्होंने जदयू के लिए भी काम किया था। प्रशांत किशोर इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के संस्थापक हैं। 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये काम कर चुके हैं।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!