राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अंग्रेज़ी में और राहुल ने हिंदी में राष्ट्र को बसंत पंचमी की दी बधाई




-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

नई दिल्ली, 22 जनवरी, 2018 | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बसंती पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।



राष्ट्रपति ने अपने अंग्रेज़ी ट्वीट में कहा, ” हमारे सभी साथी नागरिकों को शुभकामनाएं..यह त्योहार, जो सीखने का उत्सव है, हमारे देश, हमारे समाज और हमारे परिवार में शिक्षा और ज्ञान की वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहित करे।”

मोदी ने इस पावन अवसर पर खुशहाल समाज के लिए प्रार्थना की। उन्होंने अंग्रेज़ी में ट्वीट किया, “बंसती पंचमी की शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह पावन अवसर हमारे समाज में और ज्यादा सौहार्द लाए। मां सरस्वती का आशीर्वाद हमारे साथ सदैव रहे और हमें ज्ञान प्रदान करें।”

राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट कर सभी देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। उनहोंने ने कहा “आप सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं।”

कई अन्य राजनेताओं ने भी ट्विटर के जरिए राष्ट्र को बसंत पंचमी की बधाई दी।

बसंत पंचमी का त्योहार बसंत के आगमन को दर्शाता है। यह पूरे भारत में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है। कई लोग देवी सरस्वती की पूजा कर ज्ञान व बुद्धि का आशीर्वाद लेते हैं।

आज के दिन कई श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाते हैं।

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!