
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में 6 महीने के राज्यपाल शासन की समयसीमा खत्म होने के बाद बुधवार से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया है जो बुधवार मध्यरात्रि से लागू हो जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने वाले घोषणापत्र पर हस्ताक्षर कर दिया.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के बाद पीडीपी-बीजेपी गठबंधन टूट गया था जिसके बाद 19 जून को राज्य में छह महीने के लिए राज्यपाल शासन लगा दिया गया था. साथ ही राज्य विधानसभा को भी निलंबित रखा गया था ताकि राजनीतिक पार्टियां नई सरकार गठन के लिए संभावनाएं तलाश सकें.
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर में 22 साल बाद राष्ट्रपति शासन लागू हुआ है. इसके पहले साल 1990 से अक्टूबर 1996 तक राष्ट्रपति शासन लगा था.