
भोपालः मध्य प्रदेश में मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के साथ सरकार हरकत में आ गई है, राज्य के नवनियुक्त विधि और विधायी कार्य मंत्री पी सी शर्मा ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राज्य में ‘पत्रकार प्रोटेक्शन अधिनियम’ लागू किया जाएगा.
शर्मा ने शनिवार को मीडिया संवाददाताओं से कहा, “पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार वचनबद्घ है, लिहाजा पत्रकार प्रोटेक्शन अधिनियम लागू किया जाएगा.”शर्मा ने महिलाओं के सुरक्षा को लेकर फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से निपटारा करने की बात कही.
दरअसल बीते शुक्रवार को ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंपे, जिसमें उन्होंने मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन पर पूरा ध्यान दिया है. मंत्रिमंडल में राज्य के तीनों बड़े नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन वाले विधायकों को भी जगह दी गई है.
मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के 11, दिग्विजय सिंह के नौ, ज्योतिरादित्य सिंधिया के सात और अरुण यादव खेमे के एक मंत्री को शामिल किया गया है.
(इनपुटः आईएएनएस)