बांग्लादेश चुनाव: प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग लहराया जीत का परचम




प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बांग्लादेश में रविवार को हुए आम चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है। नतीजों को खारिज करते हुए विपक्षी गठबंधन ने नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेतृत्व वाले विपक्षी नेशनल यूनिटी फ्रंट (यूएनएफ) को सिर्फ आठ सीटों पर जीत मिली है। बीएनपी पिछले 12 वर्षों से सत्ता से बाहर है और उसने 2014 में हुए आम चुनावों का बहिष्कार किया था।



मतदान के दौरान हिंसा की काफी घटनाएं हुई थीं। ‘डेली स्टार’ समाचार पत्र के अनुसार चुनाव से जुड़ी हिंसा में देश में कम से कम 18 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हुए।

खबरों के अनुसार, मरने वालों में ज्यादातर सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता थे जबकि अन्य लोगों में विपक्षी बीएनपी या उसके सहयोगी दलों के कार्यकर्ता भी शामिल थे।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!