पंजाब: जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत, भाजपा दो सीटें, आप चारो खाने चीत




पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के रविवार को घोषित हुए नतीजों के मुताबिक कांग्रेस को भारी जीत हासिल हुई है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चुनावों में कांग्रेस की जीत की सराहना करते हुए कहा, ‘ये दिखाता है कि लोगों ने कांग्रेस में भरोसा व्यक्त किया है और अपना पूरा समर्थन दिया है.’

निर्वाचन आयोग ने कहा कि 150 पंचायत समितियों के 2,899 जोनों में से कांग्रेस के 2,351 उम्मीदवार जीते, शिरोमणी अकाली दल के 353 उम्मीदवार विजयी रहे जबकि भाजपा को 63 और आप को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई. भाकपा को एक, शिअद (अमृतसर) को दो, माकपा को दो सीटों पर जीत , जबकि 107 सीटों पर अन्य विजयी रहे.

बता दें कि इनके लिए मतदान 19 सितंबर को हुए थे. इसके तहत कुल 354 जिला परिषद सदस्य और 2,900 पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन कराया गया था. करीब 10 साल बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद)-भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को इन चुनावों में झटका लग है, वहीं आम आदमी पार्टी भी बुरी तरह से हारी है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!