
-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क
दमिश्क, 11 दिसम्बर, 2017 | रूस के राष्ट्रपति ने सोमवार को सीरिया से रूसी सैनिकों की वापसी का आदेश दिया। पुतिन इस समय सीरिया के दौरे पर हैं।
‘द इंडीपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी नेता ने सीरिया के तटीय प्रांत लताकिया में स्थित हेमीमीम हवाईअड्डे पर यह घोषणा की।
रक्षा मंत्री सर्गेई सोयगू के साथ पुतिन ने कहा कि रूसी और सीरियाई सेना ने महज दो सालों में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी समूहों में से एक को नष्ट कर दिया।
पुतिन का सीरिया के लिए पहला दौरा है। यह ऐसे मौके पर हो रहा है जब रूसी वायुसेना के संरक्षण में राष्ट्रपति बशर असद की सरकार ने सीरिया के ज्यादातर इलाकों पर फिर से नियंत्रण कर लिया है।
-आईएएनएस