
इस्लाम के सन्देशवाहक मुहम्मद के बारे में कुरान कहता है कि “ऐ लोगों! हमने मुहम्मद को केवल मुस्लिमों के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए करुणा बना कर भेजा है.” इस्लाम के सन्देश वाहक मुहम्मद ने कहा कि “तुममे से बेहतर वह हैं जिनकी ज़बान और हाथों से किसी को हानि न पहुंचे.” यह सन्देश ट्विटर पर शुक्रवार से आम तौर पर देखने को मिल रहा है.
क्यों फैलाए जा रहे हैं यह संदेश?
दरअसल, मुहम्मद पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कमलेश तिवारी का शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. उत्तर प्रदेश का दावा है कि उसने 24 घंटों के अंदर मामला सुलझा लिया है और उनकी हत्या करने वाले तीन मुसलमान हैं. हालांकि कमलेश तिवारी की माँ के ब्यान के अनुसार शक के घेरे में भाजपा के एक नेता और खुद योगी सरकार है.
कमलेश तिवारी की माँ ने मीडिया को दिए गये ब्यान में यह साफ़ साफ़ कहा कि खुद योगी कमलेश की लोकप्रियता से जल रहे थे. कमलेश की माँ ने यह भी कहा कि अखिलेश सरकार ने उनके बेटे और हिंदूवादी नेता को अपनी सरकार में 17 सुरक्षाकर्मी दिया था जबकि योगी सरकार में उनकी पूरी सुरक्षा हटा ली गयी थी और हत्या के दिन केवल एक होमगार्ड लाठी ले कर कार्यालय के नीचे तैनात था जो खुद इतना कमज़ोर था कि जिसे कोई झापड़ मार देता तो वह गिर कर मर जाता.
इन सबके बीच मीडिया पूरी शिद्दत से सांप्रदायिकता फैलाने में लगी है. इसके साथ ही वह योगी सरकार को भी इस हत्या के आरोप से मुक्त कराने में लगी है. ABP के एंकर सुमित अवस्थी तिवारी की माँ कुसुम तिवारी से कहते सुने जा सकते हैं कि वह शांत हो जाएँ क्योंकि योगी सरकार ने उन्हें ढूंढ लिया है जिन्होंने उनके बेटे की हत्या की थी. अवस्थी यह भी कह रहे हैं कि योगी अभी मुंबई में हैं इसलिए वह उनसे नहीं मिल सके और उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उनके घर गए थे. इस पर कुसुम ने कहा कि उनसे उनकी भेंट नहीं हुई. यह पूरी वीडियो आप देश सकते हैं जिसको देखने के बाद आप यह आसानी से तय कर सकेंगी कि सुमित बतौर पत्रकार ऐसा कह रहे हैं या योगी सरकार के प्रवक्ता के तौर पर. ABP के चैनल का यह हाल है तो अन्य चैनलों का हाल समझ सकते हैं.
हत्या के बाद ट्विटर पर भड़काऊ संदेश
हत्या के बाद तीन मुस्लिम का नाम आने पर ट्विटर पर लोग तरह के द्वेषपूर्ण ट्वीट करने लगे. एक यूजर ने लिखा कि जब तक इस रेगिस्तानी संप्रदाय को पाषाणयुग नहीं भेजा जाएगा कोई सुरक्षित नहीं रह सकता.
Unless and until this desert cult is being put back to Stone Age. No one can be safe.#पै_GAY_म्बर#KamleshTiwariLynched #KamleshTiwariMurder #kamlesh_tiwari #HinduSamajParty #KamleshTiwariWasRight #yourprophetisgay pic.twitter.com/m0sk6PWwvG
— Achintiyah 🇮🇳 2.O (@Achintiyah) October 19, 2019
इसी तरह एक यूजर ऐसा लिखते हैं.
I am suffering from ISLAMOFOBIA #KamleshTiwariWasRight pic.twitter.com/95tFEwPZci
— असुरक्षित हिन्दू (@Pawanmi80279361) October 19, 2019
ट्विटर पर कुरान और मुहम्मद के प्रेम के सन्देश
इस द्वेषपूर्ण ट्विटर अभियान के बाद ट्विटर पर कुरान और मुहम्मद के सन्देश तेज़ी से फैलने लगे. ट्विटर पर कुरान और मुहम्मद की शिक्षा को #ProphetofCompassion और #InspiredbyMuhammad के साथ हैश टैग चलाए जाने लगे.
एक ट्वीटर यूजर कुरान का सन्देश लिखते हैं कि कुरान के 21:107 में लिखा है कि मुहम्मद को केवल मुसलमानों के नही बल्कि पूरी दुनिया के लिए करुणा बना कर भेजा गया है.
#ProphetofCompassion#InspiredbyMuhammad
He is mecry to the whole world. pic.twitter.com/vZJDE9hAjM— Tauseef (@tauseef94) October 19, 2019
इसी तरह एक यूजर लिख रहे हैं कि मुहम्मद ने कहा “तुममें से वह लोग बेहतर हैं जिनकी जबान और हाथ दोनों से आम आदमी सुरक्षित है.”
The best among you is the one who doesn’t harm others with his tongue and hands | Prophet Muhammad #InspiredByMuhammad#ProphetofCompassion#ProphetMohammad
— नवेद चौधरी (@navedchaudhary1) October 19, 2019
मुहम्मद के एक कथन का सन्दर्भ पेश करते हुए एक यूजर लिखते हैं कि मुहम्मद ने कहा “तुम मुझसे नफरत करोगे लेकिन मैं तुमसे प्रेम करूंगा.” यह न्यूटन का नियम नहीं बल्कि मुहम्मद का सन्देश है.
“If you hate me i shall love you”-
It’s not the Newton’s Law It was the Character of Prophet Muhammad (s.a.w). ♥️♥️#InspiredByMuhammad#ProphetofCompassion
— I ❤ PROPHET MOHAMMAD ﷺ (@Suhu____) October 19, 2019
एक यूजर लिखते हैं कि “जो ईश्वर में भरोसा रखते हैं वह किसी पर गलत आरोप नहीं लगाते, किसी को श्राप नहीं देते या किसी से गाली गलौज नहीं करते: मुहम्मद”
“The believer does not slander, curse, or speak in an obscene or foul manner.” Prophet Muhammad ﷺ#InspiredByMuhammad ﷺ pic.twitter.com/05cZ2UFTO2
— محمد تقدیس اعظم Azam shaikh (@TaqdeesAzam) October 19, 2019
”(ऐ पैगम्बर)अल्लाह की रहमत के कारण
आप उन पर नरम दिल हैं,
यदि आप बद ज़ुबान और सख्त दिल होते तो
यह सब आप के पास से छट जाते।” (सूरत आल-इम्रान:159)#ProphetofCompassion Prophet Muhammad#InspiredByMuhammad ﷺ pic.twitter.com/yW8NwGAwB5— Rizwan (@riz1ahamed) October 19, 2019
अगर इस्लाम में हम मुसलमानों को अम्न
और शांति नहीं सिखाया गया होता,,तो आज पूरी दुनिया में सिर्फ मुसलमान होते,
क्योंकि मुगलों और तुर्की ने इस दुनिया सैकड़ों साल तक राज किया है,,#ProphetofCompassion #InspiredByMuhammad— Queen vampire 💘[#HTL ] (@_CUTE_VAMP) October 19, 2019
मक्का फ़तेह के बाद
हर उस शख्स को माफ़ कर दिया
कल तक जो मुहम्मद ﷺ को
मारने की साजिशें रचते थे..!!#InspiredByMuhammad ﷺ#ProphetofCompassion— काकावाणी کاکاوانی (@AliSohrab007) October 19, 2019
#InspiredByMuhammad ﷺ#ProphetofCompassion pic.twitter.com/fTUO2eVK9q
— 🇮🇳आकिब जी عاقِب جی🇮🇳 (@Aaqibjii) October 19, 2019