
राबड़ी देवी भी और नेताओं की तरह ट्विटर पर मौजूद हैं लेकिन उनके फॉलोवर बहुत ही कम हैं और उनके अकाउंट को ट्विटर ने अब तक वेरीफाई भी नहीं किया है लेकिन यह राबड़ी देवी का ऑफिशियल अकाउंट है यह पुष्ट है.
राबड़ी देवी के पास 2,852 फॉलोवर हैं और इनके ट्वीट मात्र 199 हैं. यह 25 लोगों को फॉलो करती हैं. इन्होंने सितम्बर, 2018 को ट्विटर ज्वाइन किया था.
अपने पूरे कुनबे के अलावा शरद यादव, अरविन्द केजरीवाल, कांग्रेस, राहुल गाँधी, नरेंद्र मोदी और दलाई लामा को यह ट्विटर पर फॉलो करती हैं.
तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव मात्र दो बड़े नेता हैं जो इन्हें फॉलो करते हैं. तेज प्रताप यादव और मीसा भारती इन्हें फॉलो नहीं करते.
राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदारी के दावे पर आज तंज कसते हुए कहा कि एक नककटे ने सबकी नाक कटवा दी ताकि बेईज्जती को बांटा जा सके.
एक नककटा था जिसकी बहुत बेइज्जती होती थी। एक दिन उसने गांव वालों से कहा ;
नाक कटाने से भगवान मिलते हैं और उसके अंधभक्तों में नाक कटाने की होड़ लग गई, उसने सबकी नाक कटवा कर नककटा बना दिया, अब उसकी बेइज्जती सभी में बराबर बँट गयी है। #ChowkidarHiChorHai
— Rabri Devi (@RabriDevi4) March 19, 2019
राबड़ी देवी लालू प्रसाद के चारा घोटाले में जेल जाने के बाद बिहार की मुख्यमंत्री बनीं और वह तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रहीं. 2000 से 2005 तक का उनहोंने मुख्यमंत्री का पूरा 5 साल का काल पूरा किया था. इससे पहले वह दो साल के लिए 1997 से 1999 और फिर एक साल के लिए 1999 से 2000 तक मुख्यमंत्री बनीं.
तेजस्वी यादव के पार्टी का कमान संभालने के बाद वह सक्रीय राजनीति में न के बराबर हैं.