राबड़ी देवी का मोदी पर तंज़: एक नककटे ने सबकी नाक कटवा दी ताकि बेईज्ज़ती को बाँट सके




RJD chief lalu Prasad Yadav alongwith Wife and MLC Rabri Devi addressing the party's legisltive meeting in Patna on Friday, Nov 13,2015. The legislatures authorised Lalu yadav to take any decision regarding govt formation and related issues. Express Photo By Prashant RAvi

राबड़ी देवी भी और नेताओं की तरह ट्विटर पर मौजूद हैं लेकिन उनके फॉलोवर बहुत ही कम हैं और उनके अकाउंट को ट्विटर ने अब तक वेरीफाई भी नहीं किया है लेकिन यह राबड़ी देवी का ऑफिशियल अकाउंट है यह पुष्ट है.

राबड़ी देवी के पास 2,852 फॉलोवर हैं और इनके ट्वीट मात्र 199 हैं. यह 25 लोगों को फॉलो करती हैं. इन्होंने सितम्बर, 2018 को ट्विटर ज्वाइन किया था.

अपने पूरे कुनबे के अलावा शरद यादव, अरविन्द केजरीवाल, कांग्रेस, राहुल गाँधी, नरेंद्र मोदी और दलाई लामा को यह ट्विटर पर फॉलो करती हैं.

तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव मात्र दो बड़े नेता हैं जो इन्हें फॉलो करते हैं. तेज प्रताप यादव और मीसा भारती इन्हें फॉलो नहीं करते.

राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदारी के दावे पर आज तंज कसते हुए कहा कि एक नककटे ने सबकी नाक कटवा दी ताकि बेईज्जती को बांटा जा सके.

राबड़ी देवी लालू प्रसाद के चारा घोटाले में जेल जाने के बाद बिहार की मुख्यमंत्री बनीं और वह तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रहीं. 2000 से 2005 तक का उनहोंने मुख्यमंत्री का पूरा 5 साल का काल पूरा किया था. इससे पहले वह दो साल के लिए 1997 से 1999 और फिर एक साल के लिए 1999 से 2000 तक मुख्यमंत्री बनीं.

तेजस्वी यादव के पार्टी का कमान संभालने के बाद वह सक्रीय राजनीति में न के बराबर हैं.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!