
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सोमवार को भाजपा को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने से भाजपा को किसने रोका है.
बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, “जब-जब चुनाव आता है तब-तब भाजपा को राम की याद आने लगती है. सच तो यह है कि भाजपा मंदिर बनाना नहीं चाहती, वह इस मामले पर सिर्फ राजनीति कर रही है.”
उन्होंने कहा, “यह मामला सुप्रीमकोर्ट में चल रहा है और अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं आया है. ऐसे में अगर भाजपा मंदिर बनाना चाहती है, तो बना ले.”
उन्होंने आगे कहा कि मंदिर बनाने से कौन रोकने वाला है? कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन सबकी सहमति से यह बनना चाहिए.
उन्होंने कहा, “यह मामला सुप्रीमकोर्ट में चल रहा है और अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं आया है. ऐसे में अगर भाजपा मंदिर बनाना चाहती है, तो बना ले.”
उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को अयोध्या में ‘धर्मसभा’ का आयोजन किया था. जिसके बाद देश भर में राम-मंदिर बनाने को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई. वही अयोध्या में आम लोगों की सुरक्षा का भी मुद्दा तूल पकडने लगा.