राफेल पर मोदी सरकार का झूठ : कांग्रेस




राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार की पोल फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने यह कहते हुए खोल दी है कि अनिल अंबानी की कंपनी के नाम का प्रस्ताव भारत सरकार की ओर से ही किया गया था।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को श्री ओलांद के इस खुलासे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया “सफ़ेद झूठ का पर्दाफ़ाश हुआ, सच्चाई हुई जग-ज़ाहिर। फ़्रान्स के राष्ट्रपति ने किया भंडाफोड़ – सरकारी कम्पनी, एचएएल से 30,000 करोड़ का राफेल ठेका छिन मोदी सरकार ने दिलवाया था अपने चहेते उद्योगपति मित्र को। अब साफ़ है – चौकीदार, सिर्फ़ भागीदार नहीं, असली गुनहगार है।”

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!