रहमानी 30: आई.आई.टी., ऐन.ई.ई.टी., सी.ए., सी.एस., सी.एल.ए.टी., एन.डी.ए., की तैयारी के लिए पहले चरण की प्रवेश परीक्षा रविवार दिनांक 19 नवंबर 2017 को




-प्रेस विज्ञप्ति

पटना, रविवार 26 अक्टूबर 2017 | रहमानी प्रोग्राम ऑफ़ एक्सीलेंस (रहमानी 30) रहमानी प्रोग्राम ऑफ़ एक्सीलेंस (रहमानी 30) ने अपने नए सत्र 2018-2020 के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार 19 नवंबर 2017 को आयोजित किया है। इस परीक्षा में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकेंगे। इस साल यह एंट्रेंस टेस्ट आई.आई.टी.-जे.ई.ई., इन.ई.ई.टी., सी.ए., सी.एस., सी.एल.ए.टी., ऐन.डी.ए.  (IIT-JEE, NEET, CA, CS, CLAT, NDA) इन सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए होगा। रहमानी 30 की ओर से ये परीक्षा देश भर में लगभग 21 राज्यों और 122 से अधिक जिलों में लिया जाएगा। परीक्षा से संबंधित सभी विवरण जैसेकि  केन्द्र, पंजीकरण फॉर्म  आदि ऑनलाइन www.rahmanimission.org पर उपलब्ध है।

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख शुक्रवार 10 नवंबर 2017 तक है।

रहमानी 30 की प्रवेश परीक्षा में केवल अल्पसंख्यक समाज के छात्र व छात्राएं भाग ले सकते हैं जो कि 2018 में दसवीं कक्षा (बोर्ड) की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इस प्रतियोगिता में प्रश्न शैली नौवीं  व दसवीं कक्षा के सी.बी.एस.ई (CBSE) के पाठ्यक्रम पर आधारित होगी।  इसमें गणित , भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव-विज्ञान के  अलावा सहज-स्र्झान (एप्टीट्यूट) और  मानसिक गणित (मेन्टल मैथमेटिक्स) को भी शामिल किया गया है। पिछले साल की शैली पर इस साल भी इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स और लॉ का एक ही प्रश्न पत्र होगा और प्रतियोगियों को तमाम विषयों के प्रश्नों के उत्तर देना आवश्यक होगा। अर्थात वे छात्र जो इंजीनियरिंग का लक्ष्य रखते हैं उन्हें जीव-विज्ञान का, और मेडिकल का लक्ष्य रखने वाले छात्रों को गणित और भौतिकी के प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होगा। यह परिवर्तन रहमानी 30 की शैक्षिक टीम के दिशा निर्देश पर किया गया है जिसका मान ना है कि दसवीं कक्षा (बोर्ड) का पाठ्यक्रम छात्रों के  मानसिक विकास और प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता के विकास के लिए अनिवार्य है।  वे मानते हैं कि विज्ञान की मौलिक शिक्षा छात्रों की शैक्षिक सफलता के लिए सबसे ज़रूरी है।

 

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!