
संसद के शीतकालीन सत्र में तीन दिनों से राहुल गांधी ये पांच सवाल कर रहे हैं और सत्ता पक्ष इनका जवाब देने के बजाए कांग्रेस के इतिहास को खंगाल रही है. आज फिर एक बार राफ़ेल सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पांच सवाल पूछे.
-
- क्या कारण है कि अनिल अंबानी को ही कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. जबकि आपके पास हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल जैसे विकल्प थे. अरुण जेटली जी ने लंबा चौड़ा भाषण दिया लेकिन मेरी बात का जवाब नहीं दिया बल्कि मुझे गाली दी.
- बात सामने आ रही है कि रक्षा मंत्रालय को इस डील पर आपत्ति थी. बावजूद इसके यह डील की गई. कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा ऐसा क्या कारण था कि उनकी आपत्तियों को अनदेखा किया गया और 36 राफेल विमानों को खरीदा गया. अगर आपत्ति थी तो किस तरह की आपत्ति थी और उन आपत्तियों के निस्तारण के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए.
- सरकार को बताना पड़ेगा कि किन हालातों में 526 करोड़ रुपये की कीमत के विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदे गए.
- वो कौन सी जानकारी है जिसके बारे में मनोहर पर्रीकर को पता है और जिसे जनता के सामने आने से रोका जा रहा है.
- क्या इस डील में सरकार ने एयरफोर्स की सलाह ली थी.