राफेल मुद्दे पर मोदी-जेटली ‘‘झूठ’’ बोलना बंद करें: राहुल




कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर रविवार को अरूण जेटली पर पलटवार किया और कहा कि समय आ गया है,अब वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री “झूठ बोलना बंद करें।’’ इसके साथ ही राहुल ने सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच पर बल दिया।

उन्होंने जेटली पर आरोप लगाया कि जेटली को ‘‘सच और झूठ को घुमाने’’ में महारत हासिल है । राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘ श्री जेटली को सच या झूठ को घुमाने में महारत हासिल है । उनका सच झूठा होता है और वह उसके बचाव में उतरते हैं जिसका बचाव करना असंभव होता है।’’

उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को भी टैग किया है जिसमें जिक्र किया गया है कि किस प्रकार पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फांस्वा ओलांद के आरोपों ने राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार को प्रभावित किया है।

वही फ्रांस सरकार ने रविवार को आशंका जतायी कि पूर्व राष्ट्रपति फ्रंस्वा ओलांद के राफेल विमान सौदे को लेकर दिए गए बयान के बाद भारत के साथ उसके संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने दसॉल्ट से 36 राफेल जेट विमान खरीदने का समझौता किया है। इस सौदे के बाद दसाल्ट ने अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस डिफेंस के साथ भागीदारी तय की।

वहीँ इस मामले में सियासी घमाशान तेज़ी से शुरू हो चुकी है जिसके चलते विपक्ष पार्टी कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने मामले में अनिल अंबानी की मदद की है। अंबानी उसी राज्य से आते हैं जहां से मोदी आते हैं और वह उनका समर्थक है।

(इनपुट पीटीआई)

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!