
नई दिल्ली, 06 मार्च, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में 12,600 करोड़ रुपये पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में अपने पार्टी सांसदों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की अगुवाई की और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाए।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, “संसद में आज एक जोरदार नारा सुनाई पर रहा है : नीरव मोदी को वापस लाओ।”
उन्होंने कहा, “एक नीरव मोदी है, दूसरा मोदी नीरव (चुप) है।”
संसद में आज एक ज़ोरदार नारा सुनाई पड़ रहा है: नीरव मोदी, मोदी नीरव
एक नीरव मोदी है, दूसरा मोदी नीरव है!#ModiRobsIndia pic.twitter.com/34TFDAgh76
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 6, 2018
संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और ए.के.एंटनी प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।