क्रोध के खिलाफ गरिमा से लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं पर गर्व : राहुल




Congress President Rahul Gandhi.

मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

नई दिल्ली, 18 दिसम्बर | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘क्रोध के खिलाफ गरिमा’ से लड़ने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि गुजरात व हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस का सबसे मजबूत पक्ष पार्टी की ‘शालीनता व साहस’ रहा। गांधी ने ट्वीट किया, “मेरे प्यारे कांग्रेसी भाइयों व बहनों, आपलोगों ने मुझे काफी गौरवान्वित किया। आप जिनसे लड़े उनसे अलग हो, क्योंकि आपने गरिमा के साथ क्रोध से मुकाबला किया। आपने सभी को बता दिया कि कांग्रेस का सबसे मजबूत पक्ष इसकी शालीनता व साहस है।”



कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश व गुजरात में पार्टी की हार स्वीकार की और दोनों राज्यों में नई सरकार को बधाई दी। राहुल ने ट्वीट किया, “कांग्रेस पार्टी जनता के निर्णय को स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकार को बधाई देती है। मैं गुजरात व हिमाचल के लोगों को मुझे प्यार देने के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं।”

गुजरात व हिमाचल प्रदेश में भाजपा स्पष्ट जीत की ओर बढ़ रही है, वहीं संघर्ष के बावजूद कांग्रेस पार्टी को गुजरात में निराशा हाथ लगी।

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!