
-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क
नई दिल्ली, 04 दिसम्बर, 2017 | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आशीर्वाद लिया। प्रणब ने राहुल गांधी को तिलक लगाकर और गले लगाकर आर्शीवाद दिया।
मुखर्जी से यहां उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद राहुल ने यहां पार्टी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की।
राहुल ने अपना नामांकन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनमोहन सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं कमल नाथ, मोतीलाल वोरा, शीला दीक्षित, अहमद पटेल और अशोक गहलोत की मौजूदगी में भरा।
राहुल सोनिया गांधी की जगह पार्टी की कमान संभालेंगे, जो 1998 से पार्टी की अध्यक्ष हैं।
कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए शुरू निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सोमवार को 89 सेट नामांकन पत्र दाखिल किए गए। संभवतः सभी पत्र कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के नए पार्टी प्रमुख के तौर पर उनके समर्थन में दाखिल किए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद पत्रकारों से बातचीत में निवार्चन अधिकारी मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को 89 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
उन्होंने इसके आगे कुछ नहीं बताया और कहा कि मंगलवार को पत्रों की जांच के बाद विस्तृत विवरण दिए जाएंगे।
-आईएएनएस