
नई दिल्ली : राजस्थान में कांग्रेस की सत्ता आ गई लेकिन इसके बाद भी बीजेपी के कार्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष रहे कैलाश मेघवाल अब भी अपनी सत्ता चला रहे हैं.
अब तक कांग्रेस द्वारा नए स्पीकर का चयन नहीं किया गया है लेकिन उससे पहले ही मेघवाल ने 40 विधायकों को आवास आवंटित कर दिया है. अपने इस कदम से कैलाश मेघवाल सवालों के घेरे में घिर गए हैं.
आपको बता दें, विधानसभा की हाउस कमेटी आवास आवंटन का कार्य करती है. हालांकि, इस बारे में कैलाश मेघवाल ने कहा, नए स्पीकर के चुनाव से पहले मेरे पास शक्तियां हैं और इन शक्तियों का प्रयोग करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता.
कैलाश मेघवाल द्वारा ऐसा किए जाने के बाद इस मामले पर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल सबका ध्यान केंद्रित किया और उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेघवाल ने संसदीय परंपराओं का उल्लंधन किया है.