
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की हत्या के मामले में पंचकूला में सीबीआई की अदालत ने दोषी करार दिया है. राम रहीम के साथ तीन अन्य लोगों को भी इस मामले का दोषी पाया गया है. इन्हें 17 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी.
51 वर्षीय राम रहीम अपनी दो अनुयायियों के बलात्कार के जुर्म में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है.
करीब 15 वर्ष पहले डेरा प्रमुख के खिलाफ बलात्कार के कथित मामलों को उजागर करने के लिए पत्रकार की हत्या कर दी गई थी.
छत्रपति ने सिरसा के डेरा मुख्यालय में ‘साध्वियों’ के यौन उत्पीड़न का भंडाफोड़ किया था और 24 अक्तूबर 2002 को उनकी नज़दीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति स्थानीय सांध्य दैनिक ‘पूरा सच’ चलाते थे. सिरसा के डेरा मुख्यालय में राम रहीम द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर अज्ञात व्यक्ति का खत छापने के कुछ महीने बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
राम रहीम के खिलाफ सुनवाई के मद्देनजर आज हरियाणा और पंजाब के कई क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.