
WhatsApp पर चल रहा हर सन्देश सही नहीं होता. सन्देश हमेशा चेक करें और उसे सत्यापित करें. किसी भी सन्देश के साथ मेरी तस्वीर यह सुनिश्चित नहीं करता कि सन्देश सही है और मैंने ऐसा कहा है. यह बात WhatsApp और सोशल मीडिया पर चल रहे रतन टाटा के नाम से एक फेक सन्देश को लेकर खुद रतन टाटा ने अपने ट्वीट में कहा. उनहोंने कहा कि इस तरह के फेक न्यूज़ का सामना बहुत सारे लोग कर रहे हैं.
रतन टाटा का एक लिखित सन्देश WhatsApp और सोशल मीडिया पर ज़ोर शोर से चल रहा जिसमें वह कह रहे हैं कि 2020 जीवित रहने का साल है, लाभ हानि की चिंता न करें.
इस सन्देश को रतन टाटा ने गलत बताया है. उनहोंने ट्वीट कर कहा कि उनहोंने ऐसा कुछ नहीं कहा और यह फेक है.
I’m afraid this too, has not been said by me. I will endeavour to call out fake news whenever I can, but would encourage you to always verify news sources. My picture alongside a quote does not guarantee me having said it, a problem that many people face. pic.twitter.com/pk0S75FxPA
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) May 3, 2020
इससे पहले भी अर्थ व्यवस्था को लेकर उनका एक संदेश वायरल हुआ था. इस संदेश में उनके हवाले से कहा था कि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के कारण बहुत बुरी तरह गिरने वाला है. इस सन्देश को “इस घड़ी में बहुत ही प्रेरणादायक सन्देश” के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था.
This post has neither been said, nor written by me. I urge you to verify media circulated on WhatsApp and social platforms. If I have something to say, I will say it on my official channels. Hope you are safe and do take care. pic.twitter.com/RNVL40aRTB
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) April 11, 2020
इस संदेश को टाटा ने टैग करते हुए लिखा था उनहोंने ऐसा कुछ नहीं कहा और वह जब कहेंगे अपने अधिकारिक चैनल के माध्यम से कहेंगे.