असम: NRC लिस्ट में नाम नहीं होने पर खुदखुशी का सिलसिला जारी




असम में जारी की गई नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) लिस्ट का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ कि असम के मंगलदोई में NRC की लिस्ट में नाम नहीं होने पर रिटायर्ड शिक्षक के खुदखुशी का मामले सामने आया है।

रिटायर्ड शिक्षक निरोद कुमार दास की मौत के साथ 30 जुलाई को एनआरसी की नई लिस्ट आने के बाद असम में आत्महत्या की ये तीसरी घटना है।

74 साल के निरोद कुमार दास शिक्षक की नौकरी छोडऩे के बाद वकालत की प्रैक्टिस करते थे। परिवार का कहना है कि 34 साल तक शिक्षक की नौकरी करने के बाद भी एनआरसी की लिस्ट में नाम न देखकर निरोद कुमार दास काफी आहत थे।



मंगलदोई जिला असम की राजधानी गुवाहाटी से करीब 100 किलोमीटर दूर उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि सुसाइड नोट में 74 वर्षीय दास ने कहा कि वह एनआरसी प्रक्रिया के बाद एक विदेशी के तौर पर पहचाने जाने के अपमान से बचने के लिए यह कदम उठा रहे हैं।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!