ऋषि कुमार शुक्ला बने सीबीआई के नए निदेशक, कमल नाथ ने 5 दिन पहले ही हटाया था मध्य प्रदेश डीजीपी पद से




सीबीआई के नए निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला

सुप्रीम कोर्ट की खिंचाई के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमिटी ने आखिरकार सीबीआई का नया निदेशक चुन ही लिया. सरकारी अधिसूचना के अनुसार, ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक बनाया गया है.

ऋषि कुमार शुक्ला (Rishi Kumar Shukla) 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और अभी 5 दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के डीजीपी पद से हटाए गए थे. शुक्ला को शिवराज सिंह चौहान का बेहद करीबी आईपीएस अफसर माना जाता है. उन्हें डीजीपी पद से हटाकर मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन का चेयरमैन बनाया गया था.



नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति में प्रधान मंत्री के अलावा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, विपक्ष पार्टी के नेता मल्लिअर्जुन खडगे शामिल हैं. मल्लिकार्जुन खडगे शुक्ला को सीबीआई का निदेशक बनाने के खिलाफ थे. लेकिन 2:1 से समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा दिया. खडगे ने मीडिया को इसका कारण उनका किसी भ्रष्टाचार विरोधी जांच एजेंसी में अनभुव की कमी होना बताया है. उनहोंने बताया कि इस मामले में असहमति वाली टिप्पणी भी प्रधानमंत्री को भेज दिया गया है.

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की खिंचाई करते हुए कहा था कि सीबीआई जैसी एजेंसी का निदेशक पद बहुत ही संवेदनशील और महत्वपूर्ण होता है. अंतरिम सीबीआई निदेशक का इतना लंबे समय के लिए बने रहना ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: 48 घंटे के अंदर सीबीआई प्रमुख पद से आलोक वर्मा को हटाया गया

आपको बता दें कि सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी को आलोक वर्मा को इस पद से हटाये जाने के बाद से ही खाली पड़ा था. नागेश्वर राव इसके अंतरिम निदेशक बने हुए थे.

वर्मा का गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना से भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर झगड़ा चल रहा था. वर्मा और अस्थाना दोनों ने एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे. वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद उन्हें दमकल सेवा, नागरिक रक्षा और होम गार्ड्स का महानिदेशक बनाया गया था जिसे ज्वाइन करने से आलोक वर्मा ने यह कह कर मना कर दिया कि अब यह उनकी आयु नहीं कि वह इन पदों पर तैनात हो सकें.

शुक्ला को दो वर्षों के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!