बिहार में राजद नेता पर गोलियों से हमला, स्थिति गंभीर




मीनापुर थाना क्षेत्र के वासुदेव छपरा गांव निवासी राजद के प्रखंड सचिव दिनेश साह को शनिवार की सुबह अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मीनापुर में ये पहली घटना नहीं है इससे पहले 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा समारोह में आर्केस्टा के दौरान गोलीबारी में मीनापुर थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव में पूर्व मुखिया के पुत्र रजनीश कुमार को गोली मारी गई थी।

इसके पांच दिन के बाद मुकसूदपुर-मानिकपुर गांव के निकट एनएच-77 पर मिक्सर मशीन ठेकेदार छपरा गांव के विधुभूषण रजक को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे रात में काम से समाप्त कर शहर से लौट रहे थे।

इसके बाद ताज़ा मामले में दिनेश साह पर हमलावरों ने गोली चलाई।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!