अहमदाबाद में मोदी, नेतन्याहू का रोडशो




-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

अहमदाबाद (गुजरात), 17 जनवरी, 2017 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह अहमदबाद हवाई अड्डे पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का स्वागत किया और उसके बाद दोनों नेताओं ने साबरमती आश्रम तक अपना रोडशो शुरू किया। दोनों प्रधानमंत्रियों का काफिला जब आगे बढ़ रहा था, तब इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने भारत और इजरायल के झंडे लहराए। रोड शो के रास्ते में सांस्कृतिक प्रदर्शनों और प्रस्तुतियों के लिए 50 से ज्यादा स्टेज लगाए गए हैं।




पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह मोदी की पहली गुजरात यात्रा है।

मोदी और नेतन्याहू का रोडशो 14 किलोमीटर लंबी सड़क पर हो रहा है जिसकी सुरक्षा बलों द्वारा निगरानी की जा रही हैं। सुरक्षा बलों में इजरायल के स्नाइपर भी शामिल हैं।

दोनों नेता बुधवार को गुजरात में ही रहेंगे। इस दौरान वे एक उद्यमिता केंद्र और एक बागवानी केंद्र का दौरा करेंगे।

-आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!