RTI खुलासा: सांसदों ने वेतन भत्तों पर चार साल में खर्च किये 19.97अरब रूपए




New Delhi : सूचना के अधिकार (आरटीआई) से ये सामने आया है कि लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के वेतन-भत्तों पर पिछले चार वित्तीय वर्षों में सरकारी खजाने से कुल 19.97 अरब रुपये की रकम खर्च की गई है.

इस भुगतान का हिसाब लगाने से पता चलता है कि आलोच्य अवधि में हर लोकसभा सांसद ने प्रत्येक वर्ष औसतन 71.29 लाख रुपये के वेतन-भत्ते हासिल किये, जबकि हर राज्यसभा सांसद को इस मद में प्रत्येक साल औसतन 44.33 लाख रुपये की अदायगी की गयी.

मध्य प्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि लम्बी मशक्कत के बाद उन्हें ‘सूचना के अधिकार’ के तहत अलग-अलग अर्जियों पर यह अहम जानकारी उन्होंने हासिल की.

RTI कार्यकर्त्ता गौड़ को मुहैया कराये गये आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2014-15 से लेकर वित्तीय वर्ष 2017-18 के बीच संसद के इस निचले सदन के सदस्यों के वेतन और भत्तों की अदायगी के लिये 15,54,20,71,416 (15.54 अरब) रुपये खर्च किये गये.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!