
पटना: पुलवामा हमले और पाकिस्तान पर कारवाई और फिर वहां की जवाबी करवाई के बाद उभरता राष्ट्रवाद और देशभक्ति आज तब महज़ नाटक दिखा जब बिहार के पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पटना एअरपोर्ट पर पहुंचा और एनडीए के कई नेताओं की पटना में मौजूदगी के बावजूद उन्हें रिसीव करने और श्रद्धांजली देने कोई नहीं पहुंचा.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एन्काउंटर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट आज सुबह लाया गया. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए महज़ डीएम-एसएसपी और एक कांग्रेस नेता मदन मोहन झा के अलावा कोई नहीं पहुंचा जबकि पटना में कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांधी मैदान में हो रही एनडीए की संकल्प रैली को संबोधित करने पहुंचे एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद हैं.
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार गांधी मैदान में होने वाले संकल्प रैली में नीतीश कुमार और मोदी मंच साझा करेंगे. इसमें राम विलास पासवान भी मौजूद रहेंगे.
ज्ञात रहे कि भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच जम्मूे कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. मुठभेड़ कुपवाड़ा के लंगेट इलाके में हुई. जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेडक्ट्र पिंटू सिंह, एक अन्य जवान और जम्मूड-कश्मीुर पुलिस के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पिंटू सिंह बेगुसराय के रहने वाले हैं और वहीँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
“पटना में बीजेपी और नीतीश कुमार द्वारा आज शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि नहीं देकर इन फ़र्ज़ी राष्ट्रवादियों ने शहादत का अपमान किया है। यही फ़र्ज़ी लोग सेना और जवानों के नाम पर टेसू बहायेंगे। संकल्प रैली में शहीदों को अपमानित करने का संकल्प लेंगे क्या?” बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में कहा.
पटना में बीजेपी और नीतीश कुमार द्वारा आज शहीद पिंटू सिंह को श्रद्धांजलि नहीं देकर इन फ़र्ज़ी राष्ट्रवादियों ने शहादत का अपमान किया है। यही फ़र्ज़ी लोग सेना और जवानों के नाम पर टेसू बहायेंगे। संकल्प रैली में शहीदों को अपमानित करने का संकल्प लेंगे क्या?https://t.co/TMApdj0LGL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 3, 2019
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने पिंटू कुमार सिंह को पटना एअरपोर्ट पर श्रद्धांजली अर्पित की और ट्वीट भी किया.
वीर शहीद पिंटू सिंह अमर रहे।
बिहार के बहादुर वीर बेटे को मेरी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/rSw19KBW5f— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) March 3, 2019