
उत्तर प्रदेश के सरकारी इमारतों के भगवाकरण का काम थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र से एक सरकारी स्कूल की इमारत को भगवा रंग में रंगे जानें की तस्वीर सामनें आई है।
उत्तर प्रदेश के ब्लाक तिलोई की ग्राम पंचायत कूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में पंचायत राज विभाग की कायाकल्प योजना में चयन होने के बाद इस प्राथमिक विद्यालय को भगवामय बना गया है।
इस मामले में बीजेपी के जिला महामंत्री सुधांशु तिवारी का कहना है कि भगवा रंग आन-बान शान का प्रतीक है, और अनंत काल से ये रंग झंडो पे हनुमान जी के अर्जुन के रथ पर हुआ करता था। ये भगवा रंग आस्था का प्रतीक है किसी पार्टी विशेष से जुड़ा नहीं है। हर व्यक्ति जिसके मन में ऊर्जा होती है, ऊर्जा का भाव होता है वो भगवा रंग में रंगता है।
वही स्थानीय खबरों के मुताबिक तिलोई के प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापकों को विद्यालय के समुचित विकास की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी |