सलमान घर लौटे, जोरदार स्वागत




(चित्र साभार: ट्विटर)

मुंबई (महाराष्ट्र), 7 अप्रैल, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क)| जोधपुर जेल में दो रातें बिताने के बाद सुपरस्टार सलमान खान घर लौट आए। मुंबई हवाईअड्डे पर और बांद्रा में सलमान के घर के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जोधपुर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश आर.के. जोशी ने उन्हें जमानत दिया और उसके बाद हजारों की संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हाथों में सलमान की तस्वीरें, बैनर लेकर इंतजार कर रहे थे।



जोधपुर से एक विशेष उड़ान से मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद सलमान को बाहर आता देख उत्साह से चिल्लाते हुए प्रशंसक ने अपने अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचनी शुरू कर दी।

गहरे रंग की टी-शर्ट और टोपी में सलमान अपनी बहन अल्वीरा व अर्पिता और अपने निजी अंगरक्षक शेरा के साथ दिखाई दिए।

प्रशंसकों ने ‘सलमान खान जिंदाबाद’ के नारे लगाए, लेकिन परिवार बिना कोई सार्वजनिक बातचीत किए इंतजार कर रहे वाहनों में तेजी से बैठ गया।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!