
बिहार महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सीटों के फॉर्मूले का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने महागठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे का ऐलान किया.
हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव नजर नहीं आए.
कांग्रेस को मात्र 9 सीट मिले हैं. जबकि रालोसपा, हम (से), वीआईपी और सीपीआई (माले) को क्रमशः 5, 3, 3 और 1 मिली है.
राजद 19 सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी.
उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गयी हैं.