मुजफ्फपुर शेल्टर होम मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की संपत्ति जब्त




पटना : बिहार का बहुत चर्चित कांड मुजफ्फपुर शेल्टर होम रेप मामले में बिहार पुलिस ने बिहार की पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंत्री मंजू वर्मा की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

मंजू वर्मा के खिलाफ शुक्रवार को ही कोर्ट ने धारा 82 और धारा 83 के तहत पुलिस को कार्रवाई का आदेश जारी किया था. पुलिस ने कुछ दिन पूर्व कोर्ट से मंजू वर्मा के खिलाफ इश्तेहार और कुर्की जप्ती का आदेश मांगा था. इस संबंध में मंजू वर्मा के वकील ने कोर्ट को एक लिखित आवेदन देकर मंजू वर्मा को फरारी न मानते हुए उनके खिलाफ इश्तेहार और कुर्की जप्ती के आदेश पर रोक लगाने की अपील की थी.



हालांकि इस मामले में कोर्ट ने मंजू वर्मा के वकील की दलील को खारिज करते हुए इश्तेहार और कुर्की जप्ती का आदेश जारी कर दिया था. वही मंत्री मंजू वर्मा को कुछ दिन पहले ही JDU ने पार्टी से निलंबति कर दिया था.

बताते चलें कि इस मामले में सीबीआई के डीएसपी उमेश कुमार के आवेदन पर चेरिया बरियारपुर थाना में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एवं उनके पति चंद्रशेखर वर्मा के घर से 50 कारतूस बरामद हुए थे इस मामले में चंद्रशेखर वर्मा ने 29 अक्तूबर को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!