बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या




गौरी लंकेश

बेंगलुरू, 5 सितम्बर | कन्नड़ की वरिष्ठ पत्रकार, फ़िल्म मेकर और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने यहां उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गौरी को रात लगभग 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई, जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं।

इस समाचार को अंग्रेज़ी में पढ़ें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं और उनकी तत्काल मौत हो गई।

पुलिस मामले की छान-बीन में लगी है।

गौरी लोकप्रिय कन्नड़ टेबलॉयड ‘लंकेश पत्रिका’ की संपादक थीं। नवंबर, 2016 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिस कारण उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया। इस मामले में उन्हें छह माह जेल की सजा हुई थी और वह ज़मानत पर थीं। वह दक्षिण पंथी विचारधारा के लोगों के निशाने पर थीं।

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!