शत्रुघ्न सिन्हा ने घोटालेबाज़ों को भगाने को लेकर मोदी पर कसे तंज़




शत्रुघ्न सिन्हा (फ़ाइल फ़ोटो)

नई दिल्ली, 16 फ़रवरी, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क) । अपनी ही पार्टी के ख़िलाफ़ बेबाक बोलने वाले पटना साहिब के सांसद और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले को लेकर नरेंद्र मोदी की तीख़ी आलोचना की।



उनहोंने अपने ट्वीट में कहा “हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक! चौकिदारे वतन। जिन जिन लोगों ने धोखाधड़ी की और घोटाला किया वे सब एक के बाद एक कर के देश से उड़ गये और वह भी दिन दहाड़े। वाह जी वाह! बल्ले बल्ले! क्या हम एयरलाइन्स/एयर इंडिया को अंतर्राष्ट्रीय संचालन का लाइसेंस देने के लिए देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरूजी को दोष दे सकते हैं?“

शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर अपनी पार्टी की आलोचना करते रहते हैं।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!