सिग्नेचर ब्रिज: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और आप’ विधायक अमानतुल्लाह खां में हाथापाई




आज शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री व विधायक भी मौजूद थे. सीएम द्वारा उद्घाटन से पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जमकर बवाल काटा.

उन्होंने इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खुदपर हमले की बात कही. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेट लगाकर उन्हें रोका. इसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इसके बाद तिवारी पुलिसकर्मियों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए। इसके घटना का भी वीडियो सामने आया है। जिसमें मनोज तिवारी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं.

हालांकि मनोज तिवारी के इस बयान के बाद ‘आप’ के नेता दीलीप पांड ने मनोज तिवारी के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि बदसलूकी और धक्का मुक्की ‘आप’ के कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि बीजेपी के लोगों ने किया है.

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!
Become a patron at Patreon!