उत्तर प्रदेश: आखिरी मिनट में प्लेटफार्म बदलने से भगदड़, 1 यात्री की मौत




अचानक से प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद मची भगदड़. (फोटो साभार: एएनआई)

लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 23 अप्रैल, 2018 (टीएमसी हिंदी डेस्क)| उत्तर प्रदेश के हरौनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को भगदड़ की वजह एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह भगदड़ अंतिम मिनट पर ट्रेन के प्लेटफार्म में बदलाव की वजह से मची। इस भगदड़ में एक 25 साल का युवक प्लेटफार्म से फिसलकर रेल की पटरियों पर गिर गया और उसे एक ट्रेन ने रौंद दिया। पीड़ित की पहचान लतीफनगर निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। वह कुछ दवाएं लाने लखनऊ जा रहा था।


एक अधिकारी ने कहा कि घटना के विरोध में सैकड़ों यात्रियों ने स्टेशन पर तोड़-फोड़ की और अधिकारियों को ट्रेन की आवाजाही रोकने के लिए मजबूर किया। इस दौरान स्टेशन मास्टर फरार हो गया।

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!