
नई दिल्ली : ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (S&P) ने उर्जित पटेल के इस्तीफे को भारतीय बैंकिंग सेक्टर के लिए झटका बताया है।
S&P के मुताबिक, यह घटना भारतीक बैंकिंग सेक्टर के लिए नेगेटिव साबित हो सकती है। इससे बैंकों के बेहतर गवर्नेंस और ट्रांसपरेंसी पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में बैंकों में गवर्नेंस और पारदर्शिता पर काम करने की जरूरत है।
S&P के अनुसार, अब सबकी नजर जनवरी में होने वाली RBI बोर्ड की बैठक पर है, जहां बैंकिंग रेग्युलेशन में बदलाव का इंतजार है। RBI और सरकार के बीच तनाव की खबरों के चलते उर्जित पटेल ने पिछले दिनों RBI के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह पूर्व आर्थिक सेक्रेटरी शक्तिकांत दास RBI के गवर्नर बनाए गए हैं।
S&P के अनुसार, भारत सरकार और RBI के बीच टकराव की स्थिति देश पर भारी पड़ सकती है। सरकार की तरफ से RBI पर लगातार बन रहे दबाव से देश में बीते कुछ साल से हो रहे बैंकिंग सिस्टम में सुधार के साथ ही लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल स्टैब्लिटी की कोशिशों को तगड़ा झटका लग सकता है।