सू की का दिमाग़ ठिकाने, कहा रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस लेंगी




आंग सान सू की (चित्र साभार: विकिपीडिया)

-द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी डेस्क

नेपेडा, 25 अक्टूबर | म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राखिने राज्य में सेना की कार्रवाई से बचकर बांग्लादेश भागे लोगों को वापस लेने पर काम कर रही है।



बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, सू की ने बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान के साथ एक बैठक के दौरान यह कहा।

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता शरीफ महमूद अपु ने कहा कि बांग्लादेश के मंत्री के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिन्ििधमंडल ने सू की के साथ करीब एक घंटे तक चली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की।

सू की ने कोफी अन्नान आयोग की सिफारिशें स्वीकारने की भी बात कही। असदुज्जमान खान ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के ओर से सू की को बांग्लादेश दौरे का निमंत्रण दिया।

उन्होंने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए ‘दोनों देशों के लिए सुवधिाजनक समय पर यात्रा’ के लिए सहमति जताई।

म्यांमार के रेखाइन राज्य में 25 अगस्त से शुरू हुई सैन्य कार्रवाई के कारण करीब 5 लाख से ज्यादा रोहिंग्या अल्पसंख्यक बांग्लादेश भाग गए थे।

–आईएएनएस

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!




1 Comment

  1. A written agreement should be done before departure of Rohingya muslims to Myanmar for their safety and security.

Comments are closed.