सुब्रमनियन स्वामी का रफ़ाले को लेकर वित्त मंत्रालय पर गंभीर आरोप: कहा यूरोप में अय्याशी के बदले रफ़ाले विमान के बढ़े मूल्य पर सौदा




सुब्रमनियन स्वामी (चित्र साभार: ट्विटर)

-समीर भारती

वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमनियन स्वामी ने शनिवार को रफ़ाले विमान के सौदे को लेकर वित्त मंत्रालय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनहोंने ट्वीट में लिखा है कि उनके एक मित्र जो फ्रांसीसी अधिकारी हैं से बात-चीत हुई जिसमें उनहोंने कुछ सवाल पूछे। पहला सवाल उन्होंने पूछा कि क्या उन लोगों (फ्रांस) ने रफ़ाले का सौदा बढ़ा कर किया जिस पर उनके फ़्रांसिसी दोस्त ने कहा कि भारत देने पर सहमत हुआ इसलिए लिया। दूसरा प्रश्न यह कि क्या उनका मतलब वित्त मंत्रालय के लोगों से है। इस पर उनके फ़्रांसिसी दोस्त ने कहा कि वित्त मंत्रालय के लोग पेरिस में खूब मज़ा कर रहे हैं। अगला सवाल उनहोंने यह पूछा कि किसके साथ तब उसने जवाब दिया कि यूरोप में नियुक्त वित्त मंत्रालय के महिला अधिकारियों के साथ। अंतिम प्रश्न उनहोंने पूछा कि क्या उनहोंने उन्हें रिकॉर्ड किया है। इस पर फ्रांस के अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी में सब रिकॉर्ड है।



स्वामी के इस ट्वीट को हजारों बार ट्वीट किया गया और कईयों ने इस पर नाराजगी भी जताई। कईयों का जवाब स्वामी ने दिया भी।

ट्विटर यूजर कुमुद चन्द्र पांडा ने पुछा, ”खरीदारी तो रक्षा मंत्रालय ने की और नाम वित्त मंत्रालय का आ रहा है. भ्रमित करने वाला पोस्ट. अगर संसद में रफ़ाले सौदे का विवरण नहीं बताया जा सकता तो सांसदों की एक छोटी सी टीम जिसके साख अच्छे हैं इस पर स्पष्टीकरण दे सकती है जैसा कि सर्जिकल स्ट्राइक में हुआ था”

इस पर स्वामी ने जवाब दिया कि, “500 करोड़ से ऊपर के सभी सौदे का क्लीयरेंस वित्त मंत्रालय से होता है.”

एक अन्य ट्विटर यूजर फिलोमेन गोट्टेमुकल ने ट्वीट में लिखा कि “महोदय, मुझे आप पर गर्व है, लेकिन समस्याओं से निपटने के आपके तरीके से नाखुश हूँI यदि आप सच्चे भारतीय हैं तो पार्टी और धर्म से ऊपर उठ कर सभी मुद्दों को उठाएं। हम आपके और आपके शब्दों पर कैसे भरोसा कर सकते हैं आप लोगों की भावनाओं के साथ ही राजनीति खेल रहे हैं”

इस पर स्वामी ने जवाब दिया, “नाखुश हैं तो रहिए, मैं जिस तरह से काम कर रहा हूँ उससे खुश हूँ. मैं बिना मांगे सलाह नहीं चाहता क्योंकि चूँकि मैं अपनी करनी का फल भुगतता हूँ”

Liked it? Take a second to support द मॉर्निंग क्रॉनिकल हिंदी टीम on Patreon!